बिहार के 38 जिलों से आये बालक-बालिकाओं की टीम के रंग-बिरंगे ड्रेसों, पताकों एवं तिरंगों से उत्प्लावित बी.एन.मंडल स्टेडियम में कबड्डी के त्रि-दिवसीय (22-24 सितंबर) भव्य समारोह की अध्यक्षता कर रहे मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने उद्घाटनकर्ता के रूप में राष्ट्रीय नेता व सांसद शरद यादव सहित अन्य विधायकगण व मान्यजन सहित उपस्थित खिलाड़ियों-दर्शकों का स्वागत किया | इस अवसर पर डीएम मो.सोहैल एवं एस.पी.विकास कुमार ने कहा कि सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है | यहां कानून का राज है | देर रात तक कबड्डी का आनंद लें | जमकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें |
सर्वप्रथम उद्घाटनकर्ता सांसद शरद यादव सहित विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, प्रो.रमेश ऋषिदेव, निरंजन मेहता, डी.एम. मो.सोहैल, एस.पी. विकास कुमार, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रो.विजेन्द्र प्रसाद यादव को अंगवस्त्रम-पाग व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया | पुनश्च, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कबड्डी के इस महाकुंभ का विधिवत उद्घाटन किया गया |
उद्घाटनकर्ता शरद यादव ने अपने संक्षिप्त संबोधन में खिलाड़ियों से यही कहा कि खेलों में अच्छे प्रदर्शन से देश का मान बढ़ता है तथा देश को गौरव प्राप्त होता है | उन्होंने खिलाड़ियों से अन्य बातों के अलावा यही कहा कि अव्वल रहने पर गौरव मिलेगा और हार जाने पर फिर से जीतने की तैयारी का जज्बा हासिल होगा……….!
यह भी बता दें कि सभी जिले की टीम के कप्तान तिरंगे को थामे मंच से गुजरते रहे | स्थानीय स्कूलों द्वारा नगाड़े की चोट से उत्पन्न उत्साहवर्धक धुन बजते रहे | स्काउट-गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव पूरे माहौल को सजाते रहे | हॉली क्रॉस एवं तुलसी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा उच्च स्तरीय झांकियां प्रस्तुत किये गये | फिर भी लोगों ने श्यामल कुमार सुमित्र एवं विकास कुमार के निर्देशन में तुलसी पब्लिक स्कूल की कुछ अधिक सराहना की |
यह भी जानें कि उद्घाटन मैच के रुप में जमुई की टीम एवं मधेपुरा की टीम के बीच भिड़ंत हुई | देर रात तक चले अन्य मैचों में दर्शकों के साथ-साथ डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला, एस.पी. विकास कुमार, एन.डी.सी. मुकेश कुमार, कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, स्काउट एवं गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, डी.पी.एस. के निदेशक किशोर कुमार आदि बेहतर व्यवस्था में लगे रहे |