जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। शरद यादव एम्स में भरती हैं जहाँ उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज चल रहा है। सीने में दर्द और अन्य परेशानियों की शिकायत करने के बाद उन्हें गत 22 जून को एम्स में भरती कराया गया था। उनके करीबी सूत्रों के अनुसार जल्दी ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। ‘मधेपुरा अबतक’ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।