Prof.Reeta paying homage to Shikshak Shiv Kumar Yadav

शिक्षक शिव कुमार की मनी जयन्ती

अनुशासनिक प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्धि प्राप्त विज्ञान के प्रसिद्ध शिक्षक रहे शिव कुमार प्रसाद की 79 वीं जयंती समारोह का आयोजन उनके आवासीय परिसर में संपन्न हुआ | समारोह की अध्यक्षता जहां साहित्यकार व समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने की वहीं दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन टी.एम. भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति डॉ के.के. मंडल ने किया |

समारोह में डॉ.रमेन्द्र कुमार यादव रवि सरीखे ख्यातिप्राप्त हिन्दी के शिक्षक, प्रधानाचार्य एवं संस्थापक कुलपति को उद्घाटनकर्ता डॉ.के.के.मंडल एवं डॉ. मधेपुरी ने अंगवस्त्रम व कलम देकर सम्मानित किया | डॉ.रवि ने शिवकुमार बाबू की बहुआयामी प्रतिभाओं को उजागर करते हुए कहा कि वे भी विधायक, सांसद कहलाने के बजाय ताजिंदगी शिक्षक ही कहलना चाहते हैं |

Founder V.C. Dr.R.K.Yadav Ravi honoured by Dr.K.K.Madal & Dr.Madhepuri .
Founder V.C. Dr.R.K.Yadav Ravi honoured by Dr.K.K.Madal & Dr.Madhepuri .

शिवकुमार प्रसाद यादव मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा करुणा कुमारी एवं सचिव प्रो. रीता द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सफलतम तीन प्रतिभागियों- अमन राज, हेमंत राज एवं कोमल कुमारी को पुरस्कृत किया गया | इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे प्रो. चंद्रशेखर-किशोर, रीना कुमारी आदि |

उद्घाटनकर्ता डॉ.के.के. मंडल सहित मुख्य अतिथि डॉ.अरुण कुमार मंडल, मंच संचालक डॉ. विनय कुमार चौधरी, प्रो. श्यामल किशोर यादव, स्वागताध्यक्ष दशरथ प्रसाद सिंह, डॉ. इंद्र नारायण यादव, डॉ. आलोक कुमार, हरिनंदन यादव, रघुनाथ यादव, आनंद मंडल, अनिल कुमार, डॉ. विभा कुमारी आदि ने शिवकुमार बाबू की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासनिक प्रतिबद्धता के साथ-साथ उनके आदर्श विचारों की जमकर चर्चाएं की तथा स्तुत्य बताया |

अंत में अध्यक्षीय भाषण में डॉ. मधेपुरी ने अपने आदिगुरु लक्ष्मी प्रसाद सिंह से लेकर लाला सुरेंद्र प्रसाद, जलधर झा जलदेव, युगल राम प्रेम, लक्ष्मी बाबू, नंदकिशोर बाबू, सी.पी. सिंह साहब, गोविंद बाबू आदि शिक्षकों का स्मरण करते हुए तथा अपने प्रिय शिक्षक शिवकुमार बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए यही कहा कि कर्तव्य निष्ठा एवं आदर्श चरित्र व व्यक्तित्व के बल पर ही इन्होंने समाज में अपनी अमिट पहचान बनाई, राष्ट्र निर्माता बने और समाज का रक्षक-रहवर व रखवाला बने |

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में भजन-संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अरुण कुमार बच्चन, राम अवध सिंह, प्रो. रीता कुमारी, रवि रंजन आदि के गायन-वादन ने दर्शकों को देर तक बांधे रखा | डॉ. विनय कुमार चौधरी ने मंच संचालन किया और प्रो. रीता ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

सम्बंधित खबरें