nitish kumar har ghar dastak

जी, नमस्कार ! मैं नीतीश कुमार, क्या आप मेरे कामकाज से संतुष्ट हैं ?

बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए जदयू ने गुरुवार को पूरे बिहार में जनता के दरवाजे ‘दस्तक’ देना शुरू कर दिया। जदयू के “हर घर दस्तक – घर घर दस्तक” कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पटना सिटी जाकर 20 घरों में दस्तक दी। नीतीश ने अपने काम के आधार पर मतदाताओं से एक बार फिर मौका देने की अपील की। उन्होंने लोगों से अपनी सरकार के कामकाज के बारे में फीडबैक लिया और कामकाज को और बेहतर बनाने के सुझाव भी मांगे। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए लोगों से कहा कि यदि वे संतुष्ट हैं तो उनको एक बार फिर मौका दे। मुख्यमंत्री पटना सिटी इलाके में लगभग ढाई घंटे रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले उन्हें 10 घरों में ही दस्तक देना था लेकिन इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देख उन्होंने 10 की जगह 20 घरों में दस्तक दी।

इससे पूर्व जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में प्रशांत किशोर की टीम ने ‘दस्तक’ नाम से इस जनसम्पर्क अभियान को लॉन्च किया। जदयू की इस महासम्पर्क योजना की शुरुआत 10 हजार जगहों से हुई। एक महीने तक तीन चरणों में चलने वाले इस अनोखे प्रचार अभियान में पहले चरण के 10 दिनों में जदयू ने एक करोड़ घरों में दस्तक देने की योजना बनाई है। इस दौरान करीब तीन करोड़ मतदाताओं तक पहुँचा जा सकेगा।

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मंत्री, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के वर्तमान व पूर्व सांसदों ने भी 10-10 घरों में दस्तक देकर आमलोगों से फीडबैक लिया और उनके दुख-दर्द को सुना। लोगों को चुनाव के लिए खास तौर पर तैयार किए गए गीत “बिहार में बहार हो, नीतीश कुमार हो” की ऑडियो सीडी भी दी गई। इस सीडी को इसी दिन लॉन्च किया गया।

इस पूरे अभियान के दौरान जदयू के कार्यकर्ता 10-10 घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे, उनके घर पर “आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार” लिखा स्टिकर चिपकाएंगे और फिर घरवाले की तस्वीर लेंगे। जदयू ने लोगों में राजनीतिक भावना जगाने व उन्हें जागरुक रखने के लिए रिंगटोन भी बनाया है। कहना ना होगा कि जदयू ने पूरी तैयारी के साथ चुनावी बिगुल फूंका है।

सम्बंधित खबरें