Madhepura Eidgaah

मधेपुरा ईदगाह में आम व खास ने मिलकर बकरीद की नमाज अदा की 

कुर्बानी के पर्व बकरीद पर जिले के विभिन्न ईदगाहों में आम व खास द्वारा मिलकर नमाज अदा की गयी और फिर सभी धर्म के लोगों ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर दुनिया को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया |

यहां यह भी बता दें कि मधेपुरा के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल ने ईदगाह की सामूहिक नमाज में आम बनकर शामिल हुए | नमाज अदा करने के बाद बिहार सरकार के मंत्री प्रो.चंन्द्रशेखर एवं मधेपुरा के जनप्रिय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव व अन्य गणमान्यों ने ईदगाह पहुंचकर जिलाधिकारी मो.सोहैल व अन्य सभी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी | सांसद पप्पु यादव व मंत्री प्रो.चंन्द्रशेखर ने कहा कि समाज में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द कायम रखने के लिए सभी वर्ग के लोगों को मिलजुल कर समाज के उन्नयन में सहभागी बनना होगा- तभी समाज मजबूत होगा और देश सबल बनेगा |

जहाँ जिले के उदाकिसुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा, आलमनगर, चौसा प्रखंड के  रहटा, नयानगर, मंजौरा, बुधमा आदि सभी मुस्लिम बहुल इलाकों में भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाया गया वहीं सदर मधेपुरा अनुमंडल के गम्हरिया, कुमारखंड, सिंहेश्वर प्रखंड के रहटा, टिकुलिया, भतनी, रौता, लक्ष्मीपुर आदि के साथ-साथ झिटकिया, रूपौली, भवानीपुर आदि पंचायतों एवं मधेपुरा प्रखंड के मलिया, मुरहो आदि के मुस्लिम भाइयों ने भी शांति और सौहार्द के साथ कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाया | फिर कब्रिस्तानों में जा-जाकर अपने-अपने पूर्वजों को याद किया | उनके लिए अल्लाहताला से शांति की दुआएं मांगी | प्रायः हर जगह मेले भी लगे | बच्चों ने आइसक्रीम से लेकर बैलून आदि खिलौने की खरीद की, मस्ती  की और जमकर लुत्फ उठाया | इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों द्वारा अल्लाह के नाम अपने प्रिय बकरे की कुर्बानी देकर पैगम्बर इब्राहिमी का अल्लाह के प्रति समर्पण को याद किया जाता है और विभिन्न समुदाय के लोगों को दावत पर बुलाया भी जाता है |

सम्बंधित खबरें