सऊदी अरब के राजकुमार अल वलीद बिन तलाल ने अपनी लगभग 2,00,000 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति दान करने की घोषणा की है | बताया जाता है की साठ साल के राजकुमार अल वलीदबिन तलाल दुनिया के 34वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं |राजकुमार अल वलीद बिन तलाल नेएक बयान में कहा है कि परोपकार एक व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी है, जिसे उन्होंने तीन दशक पहले शुरू किया था |
राजकुमार अल वलीद के इस क़दम की सराहना करते हुए बिल गेट्स ने कहा कि यह दुनिया भर में परोपकार के काम में लगे लोगों को प्रेरणा देगा | राजकुमार अल वलीद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके इस क़दम से सांस्कृतिक समझ बढ़ाने, समुदायों के विकास, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के विकास, प्राकृतिक आपदा के समय तेज़ी से मदद पहुँचाने और दुनिया को और अधिक उदार बनाने में मदद मिलेगी.