Samajsevi , Sahityakaar Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri and Md.Sohail DM distributing prizes at BN Mandal Stadium Madhepura on the eve of BP Mandal Jayanti Samaroh

खेल के माध्यम से याद किए गये  बी.पी.मंडल

25 अगस्त को पटना-मधेपुरा-मुरहो में वर्षों से बी.पी.मंडल की राजकीय जयंती मनाई जाती रही है, परन्तु इस बार मधेपुरा के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल की अध्यक्षता में 24 अगस्त को भी मधेपुरा के भिन्न-भिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न खेलों व भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से  बी.पी.मंडल को याद करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को मेडल, कप व शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी एवं जिला नजारत उपसमाहर्ता मुकेश कुमार द्वारा |

दोनों वर्गों के चैंपियन खिलाड़ियों को जिलाधिकारी मो.सोहैल द्वारा चैंपियन ट्रॉफी दिया गया | इस अवसर को जहां अखबार नबीसों ने कैमरों में कैद किया वहीं दर्शकों एवं खिलाड़ियों की तालियों की गूंज से बी.एन.मंडल स्टेडियम हिल गया | लड़कियों का इटालियन साइकिल रेस दर्शकों को खूब भाया जिसे पहली बार खेलगुरु संत कुमार एवं अरुण कुमार द्वारा बी.पी. मंडल जयंती पर आयोजित किया गया था |

The President of B.P.Mandal Rajkiya Jayanti cum DM Madhepura Md.Sohail along with Dr.Bhupendra Madhepuri giving prizes and encouraging the girl players at BN Mandal Stadium Madhepura on 24th August 2016
The President of B.P.Mandal Rajkiya Jayanti cum DM Madhepura Md.Sohail along with Dr.Bhupendra Madhepuri giving prizes and encouraging the girl players at BN Mandal Stadium Madhepura on 24th August 2016

यह भी बता दें कि इस बार मधेपुरा को जिलाधिकारी मो.सोहैल द्वारा 24 अगस्त को ही बी.पी. मंडलमय कर दिया गया | बी.एन.मंडल स्टेडियम व कला भवन से लेकर शहीद चुल्हाय मार्ग स्थित बी.पी. मंडल नगर भवन में भी खेल ही खेल- कहीं शतरंज तो कहीं टेबल टेनिस, कहीं लड़कियों का भोलीबाल तो कहीं लड़कों का | कहीं स्कूली लड़कियों की दौड़ तो कहीं भाषण प्रतियोगिता…… कहीं कोच प्रदीप श्रीवास्तव तो कहीं रेफरी अनिल राज…… कहीं संचालक संजीव कुमार तो कहीं मंच संचालक अरुण कुमार…… और खेल को समर्पित संत कुमार की नजर तो सब तरफ समान रूप से |

Dr.Bhupendra Madhepuri after giving prizes to winner Riyanshi-Hansraj & Runner Riya and Ankit along with T.T. Coach Pradeep Shrivastava
Dr.Bhupendra Madhepuri after giving prizes to winner Riyanshi-Harshraj & Runner Riya and Ankit along with T.T. Coach Pradeep Shrivastava

यह भी जानें कि जहां बी.पी.मंडल नगर भवन में टेबल टेनिस को समर्पित प्रदीप श्रीवास्तव की उपस्थिति में लड़कियों के सिंगल में विनर के रूप में रियांशी और रनर के रूप में रिया को तथा लड़कों के सिंगल के विनर हर्षराज एवं रनर अंकित को डॉ.मधेपुरी ने कप देकर पुरस्कृत किया वही बी.एन.मंडल स्टेडियम में संजीव कुमार की देखरेख में लड़कियों के शतरंज में विजेता बनी केशव कन्या की जयश्री को और दूसरे नंबर पर बनी रहने वाली जूही कुमारी (पी.एस.कॉलेज) को भी डॉ.मधेपुरी ने कप देकर हौसला बढ़ाया | सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा गया |

सम्बंधित खबरें