इंग्लिश स्टडी सेंटर एवं लाइफ साइंस क्लासेज द्वारा मधेपुरा कॉलेज के विशाल सभा भवन में प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार की अध्यक्षता में 70 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जानदार एवं शानदार बनाने की पुरजोर कोशिश की गईं |
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रुप में हिन्दी व अंग्रेजी साहित्य के मर्मज्ञ, बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ.रमेन्द्र कुमार यादव रवि, पूर्व सांसद ने दोनों भाषाओं में विस्तार से प्रकाश डालते हुए आजादी एवं इंग्लिश स्टडी सेंटर की प्रशंसा की | उन्होंने शहीदों एवं सेनानियों की विस्तार से चर्चाएं की |
यह भी बता दें कि मुख्य अतिथि के रुप में बी.एन.एम.यू. के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने आजादी के लिए अंग्रेजों द्वारा 15 अगस्त चुनने के बाबत कहा कि अंग्रेज चाहते थे कि 1948 में भारत को आजादी दी जाय लेकिन बापू के सत्य एवं अहिंसा ने अंग्रेजो को इस कदर मजबूर कर दिया कि ब्रिटिश सरकार ने मित्र देश जापान के द्वितीय समर्पण वर्षगांठ यानी 15 अगस्त 1947 को ही हमें आजाद कर दिया | ज्ञातव्य हो कि जापान ने 15 अगस्त 1945 को दक्षिण कोरिया को आजादी दी थी |
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो.श्यामल किशोर यादव प्रो.विज्ञानानंद सिंह एवं डॉ.आलोक कुमार, मो.मुस्ताक सहित निदेशक सत्य प्रकाश व ओम प्रकाश ने अपने संबोधन में इंग्लिश स्टडी सेंटर एवं साइंस क्लासेज की कामयाबी के साथ-साथ आजादी के जश्न की जमकर चर्चाएं की |
आरंभ में बच्चों ने अतिथियों को स्वागतगान से एवं बुके देकर सम्मानित किया और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया | अंत में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा 70 वां स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने की भरपूर चेष्टा की | गीत-संगीत एवं नाटक का निर्देशन विकास कुमार ने किया |