Inauguration of Mahadalit Vikas Yojna by Zila Kalyan Padadhikari at Madhepura

जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा महादलित विकास योजना प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन !

मधेपुरा के राज इन्फोटेक कंप्यूटर सेंटर में चाणक्या फाउंडेशन द्वारा बिहार महादलित विकास योजना के तहत लैब टेक्नीशियन ट्रेड के प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा किया गया | कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महादलितों को काफी लाभ मिलेगा | इस प्रशिक्षण के जरिये छात्र अपने भविष्य को सवांर सकते हैं | बाद में चाणक्या फाउंडेशन के संचालक श्री कान्त ने कहा कि छात्रों को उत्क्रिस्ट प्रशिक्षण देना ही हमारा लक्ष्य है | निदेशक आर.के.राज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की |

IMG-20150702-WA0001

कार्यक्रम में मेघा राज , गुंजन कुमार, रोहित , असलम, भरत राम, प्रवीण, सपना कुमारी, अंकित, दीपक, सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं मुख्य रूप से उपस्थित थे |

सम्बंधित खबरें