DM Md.Sohail, MLA Narendra Narayan Yadav inaugaurating Super Specialties Hospital at Alamnagar, Madhepura

आलमनगर में अहर्निश एंबुलेंस सुविधा

जिले के आलमनगर प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी परिसर में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार (10 अगस्त) को शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन विधायक व पूर्व विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, डायनेमिक डीएम मो.सोहैल एवं सीएस डॉ.गदाधर पांडेय ने किया |

यह भी जान लें कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चौबीसों घंटे मरीजों को 21 तरह की स्वास्थ सुविधाएं तब तक मिलती रहेंगी जब तक इन त्रि-मूर्तियों की चौकसी बनी रहेंगी और आंखें खुली रहेंगी | विकास पर पैनी नजर रखने वाले जिलाधिकारी मो.सोहैल के रहते हुए इस स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव सुविधा के अतिरिक्त पैथोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल सुविधाओं के साथ-साथ नि:शुल्क नास्ता-खाना तो मिलेगा ही मिलेगा, इसके अतिरिक्त चौबीसों घंटे आपातकालीन सुविधा के साथ-साथ मरीजों के लिए ओ.पी.डी व आई.पी.डी दवाओं की उपलब्धता भी रहेगी |

यह भी बता दें कि पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग स्नानागार व शौचालय की व्यवस्थाएं रहेंगी तथा विकलांग मरीजों के लिए व्हीलचेयर की | सभी प्रकार के प्रमाण-पत्रों यानि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रादि के साथ-साथ परिवार कल्याण व विकलांग प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे |

इस मौके पर सी.एस. की पूरी टीम, प्रखंड प्रमुख वर्षा कुमारी, जिप सदस्य रेखा देवी व समाजसेवी राजेश्वर राय के साथ-साथ थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह व पीएचसी प्रभारी डॉ.बी.के.वर्मा और डॉ.एस.एन.यादव आदि अंत तक मौजूद रहे |

सम्बंधित खबरें