बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में डी.पी.एस. के निदेशक डी.पी.सिन्हा की निर्मम हत्या … सम्पूर्ण बिहार के लॉ एंड आर्डर की पोल खोलने लगी है | गिरती हुई विधि व्यवस्था का विरोध करते हुए मधेपुरा जिला प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संवेदनशील अद्यक्ष श्री किशोर कुमार ने भूपेन्द्र चौक से बी.पी.मंडल चौक तक कैंडल मार्च निकला |
मधेपुरा जिला प्राइवेट स्कूल संघ के संयोजक चिरामणि यादव एवं संघटन मंत्री अरविंद सिंह ने इस घटना की घोर निंदा की तथा सीबीआई से जांच कराने की मांग की | सबों को जानकारी होगी की इस संघ के अद्यक्ष श्री किशोर कुमार , जो स्थानीय दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल , डॉ मधेपुरी मार्ग , वार्ड न.1 , के निदेशक हैं , ने कहा कि इस तरह की घटना से समाज तो कलंकित होता ही है , सरकार पर भी उंगलियाँ उठने लगती है |
कैंडल मार्च में निक्कुनीरज , रुपेश कुमार , विनय कुमार, अरविंद कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार, श्यामल कुमार सुमित्र, मो.फौजी आदि निदेशकगण एवं ढेर सारे शिक्षकों ने भाग लिया |