Dr.Rashmi Bharti and her son Aditya and other devotees performing 3rd Somvaari Shringar Puja at Singheshwar Mandir

आस्था का महाकुंभ है सिंहेश्वर स्थान मंदिर

देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर में सावन की तीसरी सोमवारी (8 अगस्त 2016) को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु शिवभक्तों के “हर-हर महादेव” की जयघोष से दिन भर गूंजता रहा बाबा भोलेनाथ का मंदिर | सदैव सदाशिव भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा और पूजा-अर्चना के साथ सभी श्रद्धालु जलाभिषेक करते रहे |

यह भी बता दें कि सिंहेश्वर की सडकों पर सिर्फ और सिर्फ शिवभक्त ही दिख रहे थे- कुछ दंड प्रणाम देते हुए तो कुछ डाक बम के मनमोहक रूपों में सजे हुए | यूँ सर्वाधिक तादाद में आम श्रद्धालु थे | दण्डप्रणामी भी कम नहीं- कुछ मन्नते मांगने के लिए तो कुछ की मन्नतें पूरी हुई इसलिए | शाम तक श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही |

Hon'ble Member of Mandir Trust Committee Dr.Bhupendra Madhepuri discussing with Mandir Prabhari for better Comforts and Conveniences to all Shradhalues.
Hon’ble Member of Mandir Trust Committee Dr.Bhupendra Madhepuri discussing with Mandir Prabhari for better Comforts and Conveniences to all Shradhalues.

यह भी जान लें कि सावन के प्रत्येक सोमवार की रात में बाबा का ‘श्रृंगार पूजा” करने के लिए श्रद्धालु भक्तो को साल-दो-साल पूर्व से ही लाइन लगाना पड़ता है, आरक्षण कराना पड़ता है | इस तीसरे सोमवारी को मधेपुरा के वृंदावन नर्सिंग होम के चिकित्सक दंपति डॉ.वरुण कुमार व डॉ.रश्मि भारती द्वारा बाबा का ‘श्रृंगार पूजा’ कराने हेतु एक वर्ष पूर्व ही लाइन लगाया गया था |

यूँ बारह बजे रात तक चली इस ‘श्रृंगार पूजा’ कार्यक्रम में चिकित्सक दंपति द्वारा मंदिर की सजावट व पूजनोत्सव सामग्रियों से लेकर आमंत्रित श्रद्धालुओं सहित साधु-संतों, निर्धन-असहायों को सुरुचि पूर्ण भोजन कराने तक में उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई |

इस श्रृंगार-पूजा कार्यक्रम में मधेपुरा के पूर्व सांसद व संस्थापक कुलपति डॉ.आर.के. यादव रवि, साहित्यकार हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ, पूर्व प्राचार्य श्यामल किशोर यादव, डॉ.हीराकांत मंडल, डॉ.अरविंद श्रीवास्तव व बालकृष्ण यादव के अतिरिक्त न्यासकर्मी व महिलाओं ने देर तक अपनी भागीदारी निभाई | इसके अलावे अंत तक उपस्थित रहे चिकित्सकगण- डॉ.डी.के. सिंह, डॉ.आलोक निरंजन, डॉ.नृपेंद्र नारायण सिंह, डॉ.लक्ष्मण, डॉ.पी.के.  मधुकर आदि मंदिर न्यास समिति के सदस्य धर्मनाथ ठाकुर, सुधीर ठाकुर एवं एस.बी.आई. पदाधिकारी अविनाश, आशीष सहित अशोक आनंद, रामनारायण कौशिक, बैजनाथ रजक, विवेक कुमार आदि जैसे आस्थावान लोगों ने कार्यक्रम के अंत तक उपस्थिति बनाये रखा |

सम्बंधित खबरें