भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ.राम नरेश सिंह को भारत सरकार द्वारा भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय का स्वतंत्र निदेशक बनाए जाने पर भारत साहित्य संगम के बैनर तले आयोजित कवि गोष्ठी के अवसर पर मधेपुरा के बुद्धिजीवियों द्वारा सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर सम्मान समारोह के अध्यक्ष डॉ.अमोल राय ने डॉ.सिंह की उपलब्धियों एवं व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं अंगवस्त्रम-पग व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया | प्राचार्य डॉ.श्यामल किशोर यादव, डॉ.आर.के.पी. रमण, डॉ.ललन चौधरी एवं हिन्दी पीजी विभागाध्यक्ष डॉ.नारायण यादव ने अपने उद्गार में कहा कि डॉ.सिंह को भाषा विज्ञान के निदेशक के अतिरिक्त राजभाषा हिन्दी की प्रगति के बाबत भी केंद्र सरकार द्वारा समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है |
डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने अपने उद्गार में यही कहा कि डॉ.रामनरेश सिंह के समर्पण और निष्ठा के साथ काम करते रहने के फलस्वरूप भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें बिना मांगे सम्मान दिया- यह उस पार्टी की विशेषता की पहचान है |
इस अवसर पर डॉ.सिद्धेश्वर कश्यप के संयोजक में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ.मधेपुरी, डॉ.विनय कुमार चौधरी, डॉ.आलोक कुमार, डॉ.अरुण कुमार, सियाराम यादव मयंक आदि ने अपनी प्रतिनिधि कविता का पाठ किया | कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित रहे- अधिवक्ता मो.अलाउद्दीन, प्रो.राम नारायण साह, भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, आनंद मंडल, मुखिया स्वदेश कुमार, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, प्रो.(डॉ.)आर. रहमान, मो.अहद आदि |