अल्पायु में ही मधेपुरा को अलविदा कहने वाली उड़नपरी गीतांजलि के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ों धावक-धाविकाओं को जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी, जिप सदस्य प्रकाश नारायण, डॉ मधेपुरी, डॉ.सच्चिदानंद यादव, डॉ.विनय चौधरी आदि ने रोड रेस प्रतियोगिता के शुभारंभ में हरी झंडी दिखाई |
पुनः शहर के गणमान्य सहित एएसपी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला, मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, सिंडिकेट सदस्य डॉ.जवाहर पासवान, साहित्यकार डॉ.काश्यप, डॉ विनय चौधरी, डॉ अरुण कुमार, श्रीसंत कुमार, अरुण कुमार आदि ने पुष्पांजलि करने के बाद अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए |
कार्यक्रम का समापन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए धावक एवं धाविकाओं को “रनिंग शूज व जर्सी” देकर किया गया | कार्यक्रम का संचालन पी.यदुवंशी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.आलोक कुमार ने |