Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Zila Parishad Adhyaksha Manju Devi, Prakash Narayan, Dr.Sachchinand Yadav, Dr.Vinay Choudhary and others showing green flag at Madhepura Marathon

धाविका गीतांजलि की याद में रोडरेस का आयोजन

अल्पायु में ही मधेपुरा को अलविदा कहने वाली उड़नपरी गीतांजलि के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ों धावक-धाविकाओं को जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी, जिप सदस्य प्रकाश नारायण, डॉ मधेपुरी, डॉ.सच्चिदानंद यादव, डॉ.विनय चौधरी आदि  ने रोड रेस प्रतियोगिता के शुभारंभ में हरी झंडी दिखाई |

पुनः शहर के गणमान्य सहित एएसपी राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला, मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, सिंडिकेट सदस्य डॉ.जवाहर पासवान, साहित्यकार डॉ.काश्यप, डॉ विनय चौधरी, डॉ अरुण कुमार, श्रीसंत कुमार, अरुण कुमार आदि ने पुष्पांजलि करने के बाद अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए |

कार्यक्रम का समापन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए धावक एवं धाविकाओं को “रनिंग शूज व जर्सी” देकर किया गया | कार्यक्रम का संचालन पी.यदुवंशी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.आलोक कुमार ने |

सम्बंधित खबरें