विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में प्रभात खबर द्वारा शहर एवं गांव के स्कूली प्रतिभावान बच्चे-बच्चियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | समारोह का उद्घाटन कोसी प्रमंडल के आयुक्त के.जंगबहादुर (I.A.S.) ने दीप प्रज्वलित कर किया | इस अवसर पर मधेपुरा जिले के गण्यमान्यों सहित डायनेमिक डी.एम. एवं एस.पी. भी उपस्थित थे |
जिले के तेरहो प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गण्यमान्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया |
इस अवसर पर स्कूली बच्चे-बच्चियों द्वारा गीत-संगीत के बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई | गणमान्यों द्वारा बच्चों को सीख एवं संदेश भी दियें गये | डी.एम. मो.सोहैल ने कहा कि जिले के पदाधिकारीगण को एक-एक स्कूल गोद लेने का निर्देश दिया गया है |
लगभग 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चे-बच्चियों को जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी एवं अन्य गणमान्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया | सबों ने प्रभात-खबर की सराहना की और मंच संचालक मानवजी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्ति की घोषणा की |