Inauguration of RTPS Center by Vice-Chancellor Dr.Vinod Kumar at BNMU Campus Madhepura

असली प्रमाण-पत्र 15 दिनों में

भूपेन्द्र ना. मंडल वि.वि. मधेपुरा के कुलपति डॉ. विनोद कुमार ने आर.टी.पी.एस. केन्द्र का उद्घाटन वि.वि. परिसर में किया जिस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. कुमारेश सिंह , परीक्षा नियंत्रक नवीन कुमार, स्टेट ऑफिसर डॉ. शैलेन्द्र कुमार , प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक , डॉ. अभय कुमार सहित वि.वि. के पदाधिकारी –कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

अब छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अंक-पत्रों एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्रों के लिए महीनों चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न आने-जाने की परेशानियों को झेलनी पड़ेगी | मात्र 15 दिनों में सभी तरह के प्रमाण-पत्र मिलने का प्रावधान किया गया है | यदि निर्धारित समय के अन्दर प्रमाण-पत्र नहीं मिले तो छात्र प्रतिकुलपति के समक्ष अपील करेंगे और वहाँ समयानुसार प्रमाण-पत्र/अंक-पत्र उपलब्ध नहीं हो पावे तो कुलपति 21दिनों के अन्दर उस समस्या का समाधान अवश्य करेंगे | इस आर.टी.पी.एस.(राइट टू पब्लिक सर्विस) केन्द्र की उपयोगिता तो आने वाला समय ही बतायेगा कि स्थिति में किस हद तक सुधार हो पाता है या फिर स्थिति पूर्व की तरह ही यथावत बनी रहती है |

सम्बंधित खबरें