वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित वि.वि. प्रेक्षागृह में एक दिवसीय प्रशिक्षण के तहत सीएम नीतीश कुमार ने नवनिर्वाचित ( सरपंच एवं पंचो को छोड़ ) सभी पंचायत प्रतिनिधियों को विकास योजनाओं की जानकारी देने हेतु संवाद किया | बापू के सपनों को साकार करने हेतु C.M. ने अपने सात निश्चयों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पंचायती राज को सशक्त बनाने हेतु सत्ता का विकेंद्रीकरण आवश्यक है | तभी तो पंचायत प्रतिनिधियों को अब लोक सेवक का दर्जा दिया जा चुका है | साथ ही कानून में संशोधन करते हुए महिलाओं के लिए एक तिहाई स्थान आरक्षित कर दिया गया है |
यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री ने एक करोड़ युवाओं को प्रोत्साहित कर दशरथ मांझी कौशल विकास योजनाओं के तहत हुनरमंद बनाये जाने तथा राज्य सरकार की सेवाओं में महिलाओं को 35% आरक्षण दिये जाने की चर्चा की | उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने से सामाजिक परिवर्तन की गति तेज होने का अहसास हम सभी महसूसने लगे हैं |
इससे पहले मधेपुरा के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल, दूसरी बार निर्वाचित जिप अध्यक्ष मंजू देवी, विधायक प्रोफेसर रमेश ऋषि देव आदि ने दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया | प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि सीएम द्वारा अब वार्ड सदस्य तक को भी योजनाओं की स्वीकृति का अधिकार दे दिया गया है | विकास को गति देने के लिए हम सबको प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा |
जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने पंचायती राज प्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र कार्यांवित करने का आह्वान किया | उन्होंने शराबबंदी को सफल बनाने की पुरजोर अपील की |
विधायक प्रो.रमेश ऋषिदेव एवं विधायक निरंजन कुमार मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों को गति देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को आगे बढ़कर सहयोग करना होगा |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार ने पंचायती राज प्रतिनिधियों को अपने विकास कार्यों में तेजी लाने की सलाह दी | मौके पर प्रबंधक नौशाद अहमद खां, डीपीआरओ क्यूम अंसारी, डीपीओ राखी कुमारी, डीईओ बद्री प्रसाद मंडल, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, डीआईओ सुनील कुमार आदि उपस्थित थे |