ग्रीनफ़ील्ड विद्युत रेल इंजन कारखाना, मधेपुरा के लिए श्रीपुर चकला गांव के आस-पास अधिग्रहित 300 एकड़ जमीन पर जी इ एल एफ के डिप्टीचीफ इंजीनियर के.के.भार्गव द्वारा मई के प्रथम सप्ताह में भूमि पूजन किया गया | मौके पर मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने कारखाने के विद्युतीकरण कार्यों में सहयोग करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये |
बता दें कि 2 साल बाद यानी 2019 में इस कारखाने में विद्युत रेल इंजन निर्माण का काम शुरू हो जायेगा | प्रथम वर्ष में फैक्ट्री द्वारा पांच इंजन तैयार होगा और 2022 तक यह कारखाना सेंचुरी बना लेगा यानी चौथे साल से 100 विद्युत रेल इंजन तैयार करने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा |
यह भी जान लें कि एक विद्युत रेल इंजन की कीमत होगी 28 करोड़ रुपये | 12 साल लगते-लगते 12000 हार्स पावर (HP) के 800 विद्युत रेल इंजन इस कारखाने द्वारा तैयार कर लिया जायेगा | और इसी के साथ अब ‘मधेपुरा’ राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जी.के. के रूप में याद किया जायेगा |