वर्तमान में इप्टा के प्रदेश सचिव सुभाष चंद्र द्वारा मधेपुरा में राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव-2016 के कार्यक्रम संयोजक होने के नाते महोत्सव के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया | आय-व्यय की समीक्षा के साथ-साथ इप्टा मधेपुरा के शाखा सम्मलेन की तिथि पर, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच, विचार-विमर्श किया गया |
यह भी बता दें कि विश्व विख्यात उपन्यासकार एवं साहित्य शिल्पी मुंशी प्रेमचंद की जयंती के मौके पर 31 जुलाई को स्थानीय भूपेन्द्र कला भवन में इप्टा शाखा सम्मेलन करने का फैसला लिया गया | इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित कर प्रेमचंद के नाटकों के मंचन करने का फैसला भी लिया गया |
साथ ही इप्टा के संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, डॉ.आलोक कुमार, डॉ.विनय कुमार चौधरी, डॉ.सिद्धेश्वर कश्यप, तुर्वसु उर्फ़ बंटी आदि ने 2016 के त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव को एक सफल आयोजन बताया और उसकी सफलता का श्रेय सबों ने सुभाषचंद्र को दिया जिन्होंने बिहार-यूपी सहित देश के दर्जनों राज्यों में ‘नारदीगायन’ कार्यक्रम का परचम लहराया है |
यहां यह भी बता देना मौजूँ है कि हाल ही में 18-20 जून के दरमियान सुभाषचंद्र को नाट्य निर्देशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए इप्टा कोलकाता द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया | जिसके लिए सभी सदस्यों ने सुभाषचंद्र को साधुवाद दिया तथा संरक्षक डॉ.मधेपुरी ने कहा कि मधेपुरा इप्टा की रीढ है सुभाषचंद्र | सुभाष चन्द्र को मोमेंटो, प्रमाण-पत्र एवं अंग-वस्त्र से सम्मानित किया- के बैनर तले- एन.एस.डी. के अध्यक्ष रतनथियम, संगीत नाटक एकेडमी के उपसचिव सुमन कुमार, बंगाल सरकार के आईटी मंत्री बी.बसु तथा इप्टा कोलकाता के सचिव डी.दत्ता आदि ने |