राजनीति व जनसेवा के क्षेत्र में मधेपुरा की धरती काफी उर्वरा है | आजादी के तुरंत बाद एक दम्पति- जे.बी.कृपलानी व उनकी धर्मपत्नी सुचेता कृपलानी- इसी मधेपुरा एवं अन्य क्षेत्र से एम.पी. बने थे तो हाल में दूसरा- दंपत्ति राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व उनकी धर्मपत्नी रंजीता रंजन वर्तमान में दोनों एम.पी. हैं | और आज की तारीख में एक तीसरा दंपत्ति- पति प्रकाश नारायण यादव, मार्केटिंग ऑफिसर के पद से सेवानिवृत होकर जहां बिहारीगंज पूर्वी से मधेपुरा जिला परिषद सदस्य बने वहीं उनकी धर्मपत्नी मंजू देवी नये क्षेत्र कुमारखंड दक्षिणी से प्रचंड विरोध के बावजूद केवल जिला परिषद सदस्य ही नहीं बल्कि उनके माथे दोबारा जिला परिषद अध्यक्ष का ताज भी सजा |
अध्यक्ष पति प्रकाश नारायण ने मधेपुरा अबतक को बताया कि यह जीत चार विधानसभा वाले मधेपुरा जिले की समस्त जनता की जीत है | यह भी जानिये कि इस दंपत्ति का पूरा परिवार पंचायत से लेकर नगर निकाय के विभिन्न पदों पर अभी भी काबिज है | यह भी बता दें कि जहां जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी के छोटे बेटे श्वेत कमल उर्फ बौआजी जिला योजना समिति के सदस्य के साथ-साथ मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड पार्षद भी हैं, वहीँ बड़ी पुत्रबधू सर्जना सिद्धि वहीं के मुख्य पार्षद हैं | और यह भी कि कभी राजद के जिला अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ कद्दावर नेता जगदीश प्र.यादव वर्तमान में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं- जो जिला परिषद् अध्यक्ष मंजू देवी के श्वसुर हैं |
यह भी बता दें कि सारे समीकरणों, विरोधों एवं रुकावटों को धता बताते हुए मंजू देवी ने इस जिला परिषद चुनाव में कड़े मुकाबले के बावजूद 12 मत बटोर कर मात्र एक वोट से जीत दर्ज कर ही ली और दोबारा जिला परिषद अध्यक्ष बन ही गई, जबकि संपन्न चुनाव में पूर्व के तीन जिला परिषद अध्यक्षा नीतू सिंह, मिलन देवी एवं सुनीला देवी बुरी तरह चुनाव हार गई हैं |
मधेपुरा जिला मुख्यालय के समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मो.सोहैल एवं एस.पी.विकास कुमार के चाक-चौबंद पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए रोचक चुनावों में मंजू देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डिंपल देवी को 1 वोट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की तथा दोबारा इतिहास रचने में कामयाब हुई | बतादें कि जहां मंजू को 12 मत प्राप्त हुए वहीं डिंपल देवी 11 मत प्राप्त कर हार को गले लगा ली |
मधेपुरा के डी.एम. मो.सोहैल ने मंजू देवी को जहां जिला परिषद के 23 सदस्यों के बीच का प्रमाण-पत्र हस्तगत कराया वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष के रूप में विजयी रघुनंदन दास (अधिवक्ता) को जीत का सेहरा बांध दिया | यह जान लें कि रघुनंदन दास जहां सारे समीकरणों को ध्वस्त करते हुए 15 मत प्राप्त किये वहीं प्रतिद्वंदी अभिलाषा कुमारी को मात्र 8 मत मिले | रिजल्ट के बाद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण कर विकास को जारी रखने का संकल्प लिया |

यह भी बता दें कि समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने एक वर्ष पूर्व नगर परिषद के मुख्य पार्षद डॉ.विशाल कुमार बबलू की उपस्थिति में “शहीद चुल्हाय मार्ग” का उद्घाटन जिस जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी से कराया था, पुनः उन्हीं की जीत पर बधाई देने पहुंचे डॉ.मधेपुरी ने शहर के विकास के साथ-साथ “कुदरतुल्लाह मार्ग” के उद्घाटन की भी चर्चा की | डॉ.मधेपुरी ने जिला परिषद अध्यक्ष पति प्रकाश नारायण को भी जीत की बधाई दी |