Make In India

आज पीएम मोदी करेंगे‘डिजिटल इंडिया वीक’की शुरुआत

केन्द्र की राजग सरकार आज से डिजिटल इंडिया वीक की शुरुआत कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में देश और दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों के साथ इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में डिजिटल इंडिया वीक लॉन्च करेंगे। डिजिटल इंडिया के जरिये भारत के हर गांव-शहर को इंटरनेट की सुविधा से जोड़ने की योजना है ताकि आज की रफ्तार भरी ज़िन्दगी के अनुरूप तमाम जरूरी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हों।

डिजिटल इंडिया वीक की लॉन्चिंग के दौरान 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे, जिनमें विभिन्न राज्यों के आईटी मंत्री, आईटी पेशेवर और छात्रों के अलावा कई बडे देसी विदेशी उद्योगपति और सीईओ भी शामिल हैं। मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, सायरस मिस्त्री, सुनील भारती मित्तल, अजीम प्रेमजी, कुमारमंगलम बिड़ला के अलावा कई ग्लोबल बिजनेस लीडर्स भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

केन्द्र सरकार डिजिटल इंडिया अभियान के जरिये बड़े पैमाने पर भारत में निवेश लाने की कोशिश में है। इस दौरान अरबों रुपये के निवेश समझौते होंगे। आज लॉन्चिंग के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न शहरों में वाई फाई की सुविधा को भी लॉन्च करेंगे। इस मौके पर ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन और डिजिटल लॉकर जैसी योजनाओं को भी प्रधानमंत्री लॉन्च करेंगे। डिजिटल इंडिया वीक के दौरान सप्ताह भर विभिन्न राज्यों में डिजिटल इंडिया को बढावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में डिजिटल इंडिया अभियान को लॉन्च किया गया था। सरकार ने डिजिटल इंडिया के लिये एक लाख करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। आज प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इंदौर की दो ग्राम पंचायतों को डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट से जोड़ेंगे। इसका मकसद ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ने का है। सरकार इसके जरिये ई-गवर्नेंस को भी बढ़ावा देना चाहती है।

सम्बंधित खबरें