बिहार बोर्ड पर रिजल्ट घोटाले की कालिख लगने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार ने लालकेश्वर प्रसाद को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था। यही नहीं, अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। उधर बोर्ड के सचिव हरिहर नाथ झा ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर बिहार बोर्ड के नए अध्यक्ष और अनूप सिन्हा नए सचिव हो सकते हैं।
बता दें कि पटना के एसएसपी मनु महाराज की अगुआई में एसआईटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लालकेश्वर प्रसाद के निजी सचिव सहित सात लोगों को हिरासत में लिया और अब सबसे पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में हाजीपुर के जीए इंटर कॉलेज की केन्द्राधीक्षक शैल कुमारी, कॉलेज के हेडक्लर्क, चपरासी और पटना के राजेन्द्र नगर ब्वायज हाईस्कूल के प्राचार्य शामिल हैं। बता दें कि जीए इंटर कॉलेज में ही विशुनराय कॉलेज के छात्रों की परीक्षा ली गई थी और कॉपियों का मूल्यांकन राजेन्द्र नगर ब्वायज हाईस्कूल में किया गया था।
चर्चा का केन्द्र बन चुके टॉपर्स घोटाले में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब राजेन्द्र नगर ब्वायज हाईस्कूल के प्राचार्य सह मूल्यांकन केन्द्र के निदेशक विशेश्वर यादव ने यह खुलासा किया कि विशुनराय कॉलेज की कॉपियों का बंडल टूटे सील में मिला था, जबकि अन्य जिलों की कॉपियां सुरक्षित मिली थीं। प्रारम्भिक जाँच में इस बात के स्पष्ट सबूत मिले हैं कि अयोग्य छात्रों की कॉपियां बदलकर उन्हें टॉपर बना दिया गया।
बहरहाल, पुलिस ने लालकेश्वर प्रसाद के घर पर छापेमारी भी की। इस मुद्दे पर सरकार और प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए उनकी या किसी भी आरोपी के बचने की सम्भावना नगण्य है। अध्यक्ष और सचिव के साथ ही बोर्ड के दूसरे अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय है। जिस तरह बिहार को शर्मसार करने वाले इस घोटाले में बोर्ड अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है, उसे देखते हुए इस बात की प्रबल सम्भावना है कि बोर्ड की पूरी टीम ही बदल दी जाय।
‘मधेपुरा अबतक’ के लिए डॉ. ए. दीप