Dr.Bhupendra Madhepuri , Prof.Shyamal Kishor Yadav and others attending IPTA meeting at Madhepura

देखन में छोटन लगे …..!!

भले ही ई. प्रभाष की अद्यक्षता वाली जिला इप्टा की बैठक में 30 जून को चन्द शिक्षाविद, समाजसेवी एवं कला-संस्कृति के पहरुवे यथा प्रो. श्यामल किशोर यादव (पूर्व प्राचार्य) , प्रो. सचिन्द्र (पूर्व कुलसचिव), डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी (पूर्व कुलानुशासक), डॉ. आलोक, कामरेड रमण जी आदि की उपस्थिति रही लेकिन निर्णय की उत्क्रिस्टता , गंभीरता व गहराई दिल को छूने लायक रही |

यह की कोसी क्षेत्र में घोषित शिक्षा जगत के विश्वकर्मा कीर्ति ना. मंडल जैसे दिव्यात्मा की जन्म शताब्दी समारोह पूरे वर्ष भर इप्टा द्वारा मानाने का निर्णय लिया जाना क्या देखन में छोटन लगे ……. नहीं कहा जायेगा | इस समारोह की सफलता हेतु समिति विस्तार के एजेंडे पर सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया कि उपाद्यक्ष पद हेतु दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल , डॉ. मधेपुरी मार्ग , वार्ड न.-1 मधेपुरा के डायरेक्टर श्री किशोर कुमार को ही चयनित किया जाय | डॉ. मधेपुरी ने कहा कि श्री कुमार जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव हैं और वे कीर्ति बाबू के किर्तिध्वज को ऊंचाई तक फहराने में सक्षम होंगे |

अंत में , मधेपुरा नाट्य महोत्सव (ग्रामीण) सहित अन्य व्यय हेतु प्रत्येक वरिस्ठ सदस्य को प्रतिवर्ष 500 रू. सहयोग राशि देने का प्रस्ताव पारित किया गया और संरक्षक डॉ. मधेपुरी ने कहा कि अब जो कमी रहेगी उसे अद्यक्ष ई. प्रभाष पूरा करेंगे – जिसे सचिव विकास सहित सुभाष, सुनीत, आदि इप्टा कलाकारों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया |

सम्बंधित खबरें