राज्य के अनुभवी एवं डायनेमिक ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने जिले के हरैली गांव के निकट “ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग फैक्ट्री” का उद्घाटन करते हुए कहा कि सूबे में किसानों के लिए अलग से 480 पावर सब स्टेशन बनाए जाएंगे |
पंजाब के प्रताप सिंह कैरो के नक्शे कदम पर चलने वाले ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि 2017 तक बिहार बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा और हर खेत को पानी मिलने लगेगा | उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तीन फसलों के लिए विख्यात उत्तर बिहार के किसानों के घर में तभी तो खुशहाली आएगी और चेहरे पर लाली होगी | बता दें कि 2005 में मात्र 500 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाला बिहार आज 4000 मेगा वाट बिजली उत्पन्न कर रहा है |
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा के पूर्व सांसद व वर्तमान राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में पावर सब स्टेशन बनाए जाएंगे जिसके लिए अलग से एक हजार करोड़ की राशि दी जाएगी | उन्होंने कहा कि हर घर और हर खेत में बिजली पहुंचने से संपन्नता आएगी, बहुत बड़ा बदलाव आएगा- तभी तो राज्य में बिजली के क्षेत्र में हुए बेहतर काम की तारीफ प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं |
समारोह में उपस्थित सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चंद्रशेखर, विधायक प्रो.रमेश ऋषिदेव एवं पूर्व विधानसभा पार्षद विजय कुमार वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए | मौके पर डायनेमिक डी.एम. मोहम्मद सोहैल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिले में हो रहे समस्त विकास कार्यो की चर्चा की | इस अवसर पर एसपी विकास कुमार, एसडीएम मुकेश कुमार, डीएसपी रहमत अली सहित जदयू एवं राजद के नेतागण उपस्थित थे |