Prof. Chandrashekhar & others

समाजवादी चिन्तक भूपेन्द्र नारायण मंडल की 42वीं पुण्यतिथि मनी

जिला मुख्यालय के भूपेन्द्र चौक पर प्रखर स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी चिन्तक भूपेन्द्र नारायण मंडल की 42वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक भूपेन्द्र विचार मंच के बैनर तले प्रो. श्यामल किशोर यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। शहर के समाजसेवियों एवं समाजवादी सोच के पूर्व विधायकों राधाकान्त यादव एवं परमेश्वरी प्रसाद निराला की उपस्थिति में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने उनकी प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण किया और फिर उपस्थित गणमान्यों प्रो. सच्चिदानन्द यादव, डॉ. आलोक कुमार, गणेश मानव, समाजसेवी शौकत अली आदि ने भी पुष्पांजली अर्पित कर संक्षेप में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि भूपेन्द्र बाबू जैसे समाजवादी नेता केवल सैद्धांतिक रूप में गरीबों के हक की लड़ाई नहीं लड़ते थे बल्कि अपने जीवन की कार्यशैली में भी इसका बखूबी पालन करते थे। वे विधायक व सांसद रहते हुए सोशलिस्ट पार्टी को मजबूत आधार देने के लिए बैलगाड़ी की सवारी कर गांव-गांव में लोगों के बीच अलख जगाते रहे।

अन्त में विचार मंच के सचिव डॉ. आलोक कुमार द्वारा विशेष रूप से आनंद, विकास, दिलखुश, धीरेन्द्र कुमार आदि युवाओं सहित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बता दें कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय की कई संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही विभिन्न प्रखंडों में भी भूपेन्द्र बाबू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया।

सम्बंधित खबरें