स्थानीय विधायक एवं बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर ने मधेपुरा अबतक को चंद रोज पूर्व ही बताया था कि बिहार को भूकंप, बाढ़, सुखाड़, आग आदि अन्य विभिन्न तरह की आपदाओं से सुरक्षित रखने एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप के क्रियान्वयन के लिए दो दिवसीय (20-21 मई) कार्यशाला का आयोजन राजधानी पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोका में आयोजित किया जाएगा |
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन माननीय विभागीय मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर द्वारा किया जाएगा | उन्होंने यह भी कहा कि कार्यशाला में रोडमैप के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चाएं होंगी जिससे ‘सुरक्षित बिहार’ बनाने के कार्यक्रमों का निर्धारण एवं कार्यान्वयन द्रुत गति से किया जा सकेगा |
साथ ही नीतीश कुमार द्वारा ‘सुरक्षित बिहार’ बनाने हेतु जो कार्यक्रम निर्धारित किए जायेंगे उसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों श्री आर.के.जैन, कमल किशोर सहित संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रो.संतोष कुमार व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मूल्यवान विचारों को बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाने का संकल्प प्राधिकरण के अधिकारियों अनिल कुमार सिन्हा, डॉ.उदयकांत मिश्र व प्रो.आनंद स्वरुप आर्य आदि द्वारा लिया जाएगा |