जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल की अध्यक्षता में जिला के सरकारी एवं प्राइवेट सभी डॉक्टरों, दंत चिकित्सकों, शिक्षाविदों एवं ड्रग एशोसिएशन के अध्यक्ष – सचिव सहित सभी दवाइयों के थौक विक्रेताओं को सिविल सर्जन डॉ.गदाधर पांडेय द्वारा झल्लूबाबू सभागार में बुलाया गया |
अध्यक्षता करते हुए डी.एम. सोहैल ने नीतीश सरकार के पूर्ण नशाबंदी कार्यक्रमों को आन्दोलन का स्वरुप देने हेतु अनुरोध किया तथा दवा दूकानदारों को वैसे दवाइयों को बिना रजिस्टर्ड डॉक्टरों के पुर्जे के नहीं बेचने की हिदायत दी जिसमें अलकोहल या निकोटीन रहता है |
सभा में अधिकांश डॉक्टरों ने जिसमें आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ.मिथिलेश कुमार, सचिव डॉ. डी.के.सिंह, प्रमंडलीय सचिव डॉ.सच्चीदानंद यादव, डॉ.धीरेन्द्र कुमार यादव, डॉ.नायडू, डॉ.बी.एन. भारती, डॉ.उजित राजा, डॉ.मधुकर, डॉ.अशोक वर्मा, डॉ.आर.के पप्पू आदि ने अपने विचार रखे | थौक दवा विक्रेता संघ के सचिव मनीष सर्राफ, शिक्षाविदों में डॉ.शांति यादव, डॉ.मधेपुरी, प्रो.श्यामल किशोर यादव, शौकत अली, सुधा संध्या आदि ने अपने विचार विस्तार से रखे | जहाँ डॉ.शांति यादव ने क्वेक के पुर्जे पर दवा नहीं देने की बात कही, वहीँ श्यामल किशोर ने क्वेक के पक्ष में बातें रखी | समाजसेवी शौकत अली ने बच्चों द्वारा सुलेशन से नशा बनाने की बातें कही |
डॉ. मधेपुरी ने कहा जैसे घड़ी की सभी सुइयाँ बारह बजे एक साथ हो जाती है, वैसे ही यदि प्रशासन-चिकित्सक-शिक्षक एक साथ हो जांये तो नशा खोरों का बारह बज जाएगा और पूर्ण नशामुक्ति का प्रयास सफल होगा |
अंत में डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार ने धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए कहा कि पूर्ण नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है |