भूपेन्द्र ना. मंडल वि.वि. में स्थापना काल यानी 1992 से आजतक विभिन्न विभागीय कार्यालयों में कार्यरत अस्थायी रूप से संविदा पर आधारित कर्मचारिगन हड़ताल पर चले गये हैं | हड़तालियो की मांग है की वि.वि. में सृजित 68 रिक्त पदों एवं स्नाकोत्तर विभागों में सृजित 54 पदों पर सर्वप्रथम उनकी नियमित नियुक्ति की जाए और तब यदि कुछ पद खाली रह जाए तो उन्हें विज्ञापित कर विधिवत भरने की प्रक्रिया आरम्भ कर ली जाए | जबतक 81 संविदा पर कार्यरत कर्मियों का समायोजन नहीं हो जाता है तब तक कोई समझौता नहीं |
अस्थायी कर्मचारी संघ के सचिव अखिलेश नारायण एवं वि.वि. कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सूशील कुमार विश्वकर्मा ने कहा की इस धरना कार्यक्रम को वि.वि. के स्थायी कर्मचारी संघ का समर्थन प्राप्त है | इस धरना प्रदर्शन में चंदेश्वरी प्र. यादव , रघुवंश मिश्र, कमल किशोर ठाकुर , राम नारायण कौशिक , चन्द्र किशोर गुप्ता , राम नरेश कामती, परमानंद सिंह , संजीव कुमार, आदि अन्य अनेकों उपस्थित रहते हैं |