मधेपुरा में विद्या की किरण फैलाने में लगे किरण पब्लिक स्कूल ने समारोहपूर्वक अपना स्थापना दिवस मनाया। ये स्कूल का दसवां स्थापना दिवस था जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार और विशिष्ट अतिथि मधेपुरा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार व बीएनएमयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक आर.के.पी. रमण थे।
उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार ने अपने संक्षिप्त संबोधन में स्कूल के छात्र-छात्राओं के अनुशासन की प्रशंसा की और कहा कि पंचायत चुनाव के बाद मौका मिला तो मैं इस स्कूल में अवश्य आऊँगा। जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार ने स्कूल की व्यवस्था की सराहना की। डॉ. अशोक कुमार व बीएनएमयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक आर.के.पी. रमण ने स्कूल के संस्थापक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए उनके योगदान की चर्चा की।
मौके पर अतिथियों ने स्कूल द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘प्रकाश-पुंज’ का विमोचन भी किया। सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से स्कूल की निदेशिका किरण प्रकाश और प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश की सराहना की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।