बिहार लोक सेवा आयोग (बी.पी.एस.सी.) की मुख्य परीक्षा अब 15 जुलाई 2016 से होगी। पूर्व में यह परीक्षा 11 जून से 30 जून तक होने की अधिसूचना जारी की गई थी।
बता दें कि मुस्लिम समुदाय के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा आयोग के अधिकारियों से परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि जून का महीना पाक रमजान का महीना होगा। अप्रैल में ही जब ऐसी प्रचंड गर्मी है तो जून का हाल क्या होगा? बेहाल कर देने वाली गर्मी में मुस्लिम समुदाय के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में काफी परेशानियाँ होंगी।
इस मांग के आलोक में बिहार सरकार एवं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त रूप से विचार मंथन के बाद बी.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया। अब बी.पी.एस.सी. की मेंस परीक्षा 15 जुलाई 2016 से होगी। इसकी अधिसूचना अविलम्ब जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा विशेषज्ञों ने इसे छात्रों के हित में सराहनीय फैसला बताते हुए ‘मधेपुरा अबतक’ से कहा कि इससे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को ना केवल प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि रमजान के बाद परीक्षा में उनके बेहतर करने की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी।