नवगठित मधेपुरा इप्टा की बैठक ई. प्रभाष की अद्यक्षता में दिनांक 30-06-2015 को संध्या 5 बजे से इप्टा कर्यालय , राजेन्द्र नगर , वार्ड न. 21 में आयोजित किया गया है |
इप्टा के सचिव विकास कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया है कि सभी इप्टा पदाधिकारी , संरक्षक एवं सदस्यों की उपस्थिति में आगामी किये जाने वाले “मधेपुरा ग्रामीण नाट्य महोत्सव” के भव्य आयोजन सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श होगा |