Prof. Chandrashekhar, Minister, Bihar

मधेपुरा को मिला आठ करोड़ का ऑडिटोरियम

यहाँ वर्षों से क्रियाशील हैं कई सभा भवन और एक ऑडिटोरियम – बी.पी. मंडल टाउन हॉल, टी.पी. कॉलेज सभा भवन, बी.एन. मंडल कला भवन, झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा कॉलेज मीटिंग हॉल और मंडल वि.वि. का एक विशाल ऑडिटोरियम। परन्तु, किसी में जगह की कमी तो कहीं आवाज गूंजने की समस्या। ए.सी. की सुविधा तो कदाचित् कहीं भी नहीं। लेकिन अब बहुत जल्द मधेपुरा को एक भव्य ऑडिटोरियम मिलने जा रहा है और वो भी उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त।

बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार ने मधेपुरा में लगभग एक बीघे के क्षेत्रफल में आठ करोड़ एक लाख की लागत से बनने जा रहे इस ऑडिटोरियम हेतु राशि भी आवंटित कर दी है। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री एवं मधेपुरा के विधायक प्रो. चन्द्रशेखर ने ‘मधेपुरा अबतक’ को जानकारी दी कि युवा एवं खेल मंत्रालय से इसकी स्वीकृति मिल गई है और जिला मुख्यालय में इसके लिए 18 कट्ठा जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। अन्य तकनीकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर एक वर्ष के अन्दर निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि जिला मुख्यालय में बड़े आयोजन हेतु पर्याप्त जगह और सुविधा वाले ऑडिटोरियम के अभाव में काफी कठिनाई होती थी। इसे ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने यहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक विशाल ऑडिटोरियम बनाने का निर्णय लिया। वैसे वर्तमान में यहाँ जो भी सभा व कला भवन मौजूद हैं उन्हें डी.एम. मो. सोहैल द्वारा और बेहतर बनाया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें