बिहार में भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मंदिर बनने जा रहा है। जी हाँ, यहाँ के बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के कथराई गांव में भूमि-पूजन के उपरान्त दो दिन पहले इस मंदिर का निर्माण-कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। इस मंदिर में दिवंगत कांग्रेसी नेता राजीव गांधी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। राजीव गांधी के लिए बनने जा रहा यह देश का संभवत: पहला मंदिर होगा।
बता दें कि राजीव गांधी का यह मंदिर कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के बक्सर जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय राय बनवा रहे हैं। मृत्युंजय की मानें तो “राष्ट्र के नवनिर्माण में राजीव गांधी के विशेष योगदान” के प्रति यह उनकी श्रद्धा की अभिव्यक्ति है। उनका कहना है कि इस मंदिर के निर्माण में सभी कांग्रेसियों से सहायता मिल रही है।
इसमें कोई दो राय नहीं कि माँ इन्दिरा गांधी की मृत्यु के बाद 1984 में सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर सम्भालने वाले राजीव गांधी आज भी लाखों लोगों के ह्रदय में स्थान रखते हैं। भारत में ‘कम्प्यूटर युग’ लाने में उनकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। 21 मई 1991 को तमिलनाडु की एक चुनावी सभा में बम विस्फोट कर उनकी हत्या कर दी गई थी। अब इस घटना के 25 साल बाद श्रद्धा की ये ‘अभिव्यक्ति’ हो रही है।
देखा जाय तो नेता, अभिनेता, क्रिकेटर आदि के लिए सम्मान व्यक्त करने की ऐसी परिपाटी दक्षिण में खूब रही है, लेकिन उत्तर भारत में इस तरह के उदाहरण बिरले ही मिलते हैं। जहाँ तक बिहार की बात है, गठबंधन का हिस्सा बनकर ही सही, लम्बे समय के बाद कांग्रेस सत्ता में आई है। ऐसे में ये बात भी जेहन में आती है कि कहीं ये बदली हुई परिस्थितियों में अपनी ‘उपस्थिति’ दर्ज कराने का बहाना तो नहीं..! अगर इस तरह का काम यहाँ कांग्रेस के ‘संघर्ष’ के दिनों में होता तो बात कुछ अलग होती।
मधेपुरा अबतक के लिए डॉ. ए. दीप