image

काट-काट रे मच्छर ………!!

न जाने कितनी नन-बैंकिंग कम्पनियां भारत के सीधे-सादे नर-नारीयों को मच्छरों की तरह दिन-रात काटती रही हैं और उनकी मिहनत की कमाई को लालच दे-देकर बार-बार भागती रहीं हैं | पकड़े जाने पर उसी में से कुछ देकर कंपनी चालक अपना कल्याण तो कर ही लेते हैं, परन्तु हाथ मलते रह जाते हैं तथा मीटिंग करते रह जाते हैं अपने-अपने एजेंटों के साथ स्थानीय रासविहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा के मैदान में प्रयाग इन्फोटेक लिमिटेड के विर्रुद्ध ,वे मासूम जिनके करोड़ों रूपये लेकर हाल ही में फरार हो गये हैं – वे सभी चालक लोग जो अब कभी लौटकर नहीं आयेंगे  !!

सम्बंधित खबरें