आई.पी.एस.कुमार आशीष निवर्तमान एस.पी. मधेपुरा (वर्तमान एस.पी.नालंदा) ने शुक्रवार को मधेपुरा के बी.पी.मंडल नगर भवन में आयोजित अपने भव्य विदाई समारोह में उद्गार व्यक्त करते हुए यहाँ के बुद्धिजीवियों, छात्र-नौजवानों एवं व्यापारियों से यही कहा-
“ मधेपुरा हमेशा मेरी यादों में रौशन रहेगा | पुलिस भी समाज का ही हिस्सा है | जनसहयोग की बदौलत ही पुलिस अपराधमुक्त समाज देने में सक्षम हो सकती है | मधेपुरा में पहली बार स्वतंत्र रूप से जिले के कप्तान के रूप में कार्य करते हुए काफी कुछ सीखा और देखा कि यहाँ के लोग काफी मिलनसार हैं और अपराध नियंत्रण में काफी सहयोग करते हैं |”
विदाई समारोह में मधेपुरा के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल, वर्तमान एस.पी. विकास कुमार, एस.पी. कुमार आशीष के पिताश्री व्रजनंदन प्रसाद, बहन श्रीमती रेखा देवी, डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, आलराउंडर ए.एस.पी. राजेश कुमार, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, हेडक्वाटर डी.एस.पी. योगेन्द्र कुमार, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला, प्राक्टर डॉ.बी.एन.विवेका, मेजर रमेश चन्द्र उपाध्याय और एस.पी. कुमार आशीष को हृदय से चाहने वाले बच्चे-बूढ़े-नौजवान…….. सहित पुलिस एसोसिएशन के राहुल कुमार, व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्राणसुखका, सचिव रविन्द्र कुमार यादव, दार्जीलिंग पब्लिक के निदेशक किशोर कुमार, गौतम इन्फोटेक के निदेशक, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, प्रशांत कुमार, संदीप शांडिल्य, सुभाष चन्द्र, सोनी राज, सावंत रवि सहित हिन्दुस्तान के व्यूरोचीफ व अन्य मिडियाकर्मी समारोह में अंत तक मौजूद रहे तथा कुमार आशीष को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट एवं मालाओं से लादते रहे |

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मो.सोहैल ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण स्वाभाविक प्रक्रिया है | सामान्य जन के साथ बेहतर रिश्ते बनाने के लिए मधेपुरा के लोग इन्हें सदा याद करते रहेंगे | छ: महीने के साथ में सर्वाधिक सराहनीय कार्य किया इन्होंने |
वर्तमान एस.पी. विकास कुमार ने कहा कि एस.पी. के रूप में प्रथम पोस्टिंग में ही सर्वाधिक लोकप्रिय बनकर नालंदा एस.पी. के चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूरा करेंगे- यही हमारी कामना है |
डी.डी.सी., एस.डी.एम., वि.वि.कुलानुशासक डॉ.विवेका,………… आदि सभी वक्ताओं ने अपने-अपने व्यक्तव्यों में कुमार आशीष के मंगल भविष्य की कामना की तथा नवपदास्थापित एस.पी. विकास कुमार को यथायोग्य हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया |
स्पेलिंग बी. चैंपियनशिप के संरक्षक समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने एस.पी.आशीष के हिन्दी के प्रति प्रेम की चर्चा विस्तार से करते हुए कहा कि जब-जब हिन्दी स्पेलिंग बी. की परीक्षा होगी तब-तब सभी उनकी चर्चा करेंगे | डॉ.मधेपुरी ने कहा कि एक ओर उन्होंने अपनी माँ मुद्रिका देवी को खोया तो दूसरी ओर हजारों दिलों में जगह बनाया | विदाई की वेला में सभी सन्दर्भों को विस्तार से कहते हुए डॉ.मधेपुरी ने उनके पिता व्रजनंदन प्रसाद एवं बहन श्रीमती रेखा देवी एवं मधेपुरा के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल की पूरी टीम के समक्ष माताश्री मुद्रिका को याद करते हुए एस.पी. कुमार आशीष को भरपूर आशीष दिया –
तुम तो चले जाओगे आशीष
पर थोड़ा सा यहीं रह जाओगे
जीते रहोगे अपने कर्मों में यहाँ
मधेपुरा व मधेपुरी को कभी न भुला पाओगे ……….!!
इस भव्य विदाई समारोह की अध्यक्षता आलराउंडर ए.एस.पी. राजेश कुमार एवं मंच संचालन ‘राष्ट्रीय वक्ता ’ हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किया | इस मौके पर जिले के प्राय: थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सुमन कुमार सिंह, राजेश कुमार, राजेश कुमार चौधरी,……….सहित अशफाक आलम, अमित सिंह मोनी, त्रिदीप गांगुली, मास्टर शिवम, विनोद कुमार आदि अन्त तक उपस्थित रहे |