Rajnath Singh

गांधी, गोड्से और गृहमंत्री यानि गौतम बुद्ध के ‘मध्यममार्ग’ पर भाजपा

संसद के ‘बाहर बैठे’ गांधीजी को आज बहुत सुकून मिला होगा। मोदी सरकार ने आज अत्यंत महत्वपूर्ण घटनाक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से की पूजा करने वालों से ना केवल अपनी ‘दूरी’ बनाई बल्कि जताई भी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे की पूजा करने वालों के खिलाफ राज्य सरकारों को सख्त कदाम उठाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि कोई कैसे नाथूराम गोड्से की पूजा कर सकता है..? केन्द्र ने गांधी की हत्या पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से किसी राज्य को नहीं रोका है। बता दें कि विपक्ष ने हिन्दू महासभा द्वारा गोड्से के मंदिर बनाए जाने और भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा गोड्से को कथित तौर पर राष्ट्रवादी बताए जाने के बाद मोदी सरकार पर हमला बोला था।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अत्यंत सुलझे हुए राजनेता हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि गांधी का नाम और काम इतना बड़ा है कि उनसे ‘किनारा’ कर इस देश में किसी भी दल की ‘राजनीति’ सम्भव नहीं। इस बाबत केन्द्र की मोदी सरकार भी उतनी ही सतर्क है। वह जहाँ एक ओर दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे भाजपा के ‘प्रतीकपुरुषों’ को लेकर चल रही है वहीं महात्मा गांधी की ‘विरासत’ पर भी अपनी बराबर की ‘दावेदारी’ जताने से नहीं चूक रही। स्वयं नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में महात्मा गांधी का नाम जिस तरह लेते हैं उसका एक सीधा संदेश यह होता है कि गांधी जितने और जैसे कांग्रेस के हैं उतने और वैसे ही भाजपा के भी। भाजपा ऐसा कर कांग्रेस को गांधी के ‘राजनीतिकरण’ से रोकना चाहती है लेकिन उसके ऐसा करने में ‘राजनीति’ नहीं है, ऐसा नहीं कहा जा सकता। खैर, गांधी के नाम पर होने वाले इस झगड़े में ‘राजनीति’ चाहे जितनी हो, यह झगड़ा फिर भी ‘प्रीतिकर’ लगता है।

बहरहाल, संसद में गांधी को लेकर दिया गया गृहमंत्री का बयान निस्संदेह स्वागतयोग्य है। हिन्दू महासभा और भाजपा का ‘जुड़ाव’ किसी से छिपा नहीं। इस ‘जुड़ाव’ के बावजूद हिन्दू महासभा के गोड्से से ‘जुड़ाव’ पर राजनाथ ने दो टूक बयान देकर ‘साहस’ का काम किया है। गृहमंत्री का बयान एक ओर गौतम बुद्ध के ‘मध्यममार्ग’ की याद दिलाता है तो दूसरी ओर यह भी साबित करता है कि बुद्ध और गांधी की ‘प्रासंगिकता’ किसी भी ‘पंथ’ और ‘वाद’ से ऊपर है।

मधेपुरा अबतक के लिए डॉ. ए. दीप

सम्बंधित खबरें