Ishan Kishan

आईपीएल में गुजरात लायंस की ओर से खेलेगा बिहार का ‘शेर’ ईशान

क्रिकेट की दुनिया में बिहार की उम्मीदों को पर देने वाले ईशान किशन आईपीएल के नौवें सत्र में गुजरात लायंस की ओर से खेलेंगे। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारत की जूनियर टीम के कप्तान ईशान आईपीएल के लिए चुने जाने वाले पटना के पहले और बिहार के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नालंदा के तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह का चयन आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हुआ था। हालाँकि नौवें सत्र के लिए वीर प्रताप को किसी टीम नहीं खरीदा। अब बिहार की अपेक्षाओं का सारा भार ईशान के कंधों पर होगा। बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी को आदर्श मानने वाले ईशान उन्हीं की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

आईपीएल के लिए बेटे के चयन से फूले नहीं समा रहे पिता प्रणव किशन पांडेय कहते हैं कि ईशान का क्रिकेट के इस लोकप्रिय फॉर्मेट के लिए चुना जाना बिहार के लिए गौरव की बात है। दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ खेलने से उसके खेल में और निखार आएगा। उन्होंने बताया कि यह ईशान के लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका है। बता दें कि पटना के डीपीएस के छात्र रहे ईशान को क्रिकेट खेलने की वजह से एटेंडेंस पूरा नहीं कर पाने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था। लेकिन पिता ने हार नहीं मानी और बेटे की खेल प्रतिभा पर भरोसा कर उसका दाखिला अश्विनी पब्लिक स्कूल में कराया जहाँ उसे क्रिकेट खेलने की सुविधा मिली और वो अपने ‘गन्तव्य’ की ओर कदम बढ़ा पाया।

बिहार के प्रसिद्ध क्रिकेटर अमीकर दयाल के शिष्य ईशान ने क्रिकेट की बारीकियां पटना में ही सीखीं। तीन साल पहले क्रिकेट खेलने वे रांची गए जहाँ सेल के कप्तान अरुण विद्यार्थी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और सेल के लिए खेलने का मौका दिया। ईशान ने अपने करियर की शुरुआत रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी (प्रथम श्रेणी क्रिकेट) में 2014 में की। इसके बाद इस होनहार खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले भारत की जूनियर टीम के कप्तान और अब आईपीएल के लिए चुने जाकर इस खिलाड़ी ने अपनी नैसर्गिक प्रतिभा साबित की है। बता दें कि गुजरात लायंस ने उनके लिए 35 लाख की बोली लगाई।

ईशान किशन जिस रफ्तार से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं उसे देखते हुए ये आशा की जानी चाहिए कि वे बहुत जल्द भारतीय टीम के सदस्य बनेंगे। ना केवल बिहार बल्कि झारखंड भी इस विकेटकीपर बल्लेबाज में अगले ‘धोनी’ को देख रहा है। ‘मधेपुरा अबतक’ की ओर से क्रिकेट के इस ‘भविष्य’ को भविष्य के लिए ढेर सारी मंगलकामनाएं।

मधेपुरा अबतक के लिए डॉ. ए. दीप

सम्बंधित खबरें