Kusha Trashdi Threat

विभागीय अनदेखी के कारण कुसहा त्रासदी का पुनः कोसी में आगमन की आहट !

जल वाहक पूर्वी कोसी के 3 आर.डी से 8 आर .डी के बीच एक पायलट चैनल काफी बिलम्ब से 15 जून से बीरपुर सिंचाई प्रमंडल द्वारा आरम्भ किया गया जिसकी लम्बाई 1500 मीटर ,चौड़ाई 20 मीटर और गहराई 3 मीटर होनी है जबकी 25 जून से कोसी की नहरों में पटवन के लिए किसानों को पानी देने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया |

पायलट चैनल की खुदाई पोकलेन मशीन से करने का प्रावधान है , परन्तु विभागीय मिलीभगत के कारण ट्रेक्टर से ही इसे अंजाम दिया जा रहा है , और वह भी कछुए की तरह धीमी गति से | इतना ही नहीं , कटी गयी मिट्टी एक किलोमीटर दूर रखने के बजाय इसे बैंक पर ही रखा जा रहा है जिसे बारिश में अपनी पूर्ब अस्थिति मे आने में सर्वाधिक सहूलियत हो |

तुर्रा तो यह है की विभागीय अभियंता यह जानते हुए की 24 जून तक यह काम पूरा नहीं हो पायेगा को नजरअंदाज करते हुए 25 जून को पानी खुलने का बेसब्री से इन्तिज़ार कर रहे हैं ताकि सब किया-धिया पानी-पानी हो जाए और कुसहा त्रशादी का एन-केन-प्रकरेण पुनः द्विरागमन हो जाए |

सम्बंधित खबरें