भूपेन्द्र चौक मधेपुरा स्थित शांति आदर्श मध्य विद्यालय में गुरुवार (31 दिसम्बर 2015) को सेवानिवृत होनेवाली प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरला कुमारी की विदाई एवं पदभार ग्रहण करनेवाली प्रधानाध्यापिका श्रीमती लता कुमारी का स्वागत समारोह विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित किया गया |
वक्ताओं की लम्बी सूची होने के बाबजूद सबों ने श्रीमती सरला के लम्बे कार्यकाल में किये गये कार्यों, स्कूल संचालनों से जुड़े तथ्यों को गागर में सागर भरने की कुशलता के साथ सम्पन्न किया | उनके सरल स्वभाव एवं अहंकार शून्य चरित्र की सराहना सबों ने की |

विदाई समारोह जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई और विशेष रूप से संघ के पदाधिकारीगण की उपस्थिति देखी गई | शिक्षक संघ के सचिव लाल बहादुर यादव, राज्य प्रतिनिधि आशीष कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापिका प्रभावती देवी, द्रौपदी कुमारी, शैल कुमारी, माधुरी कुमारी सिन्हा, धर्मशीला-रेखा सहित समाजसेवी शौकत अली, वरीय अधिवक्ता सी.डी.सिंह आदि द्वारा अपने उद्गार व्यक्त किये गये |
पूर्व सचिव बैद्यनाथ यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया |