Essay Competition on Environmental Awareness at Madhepura

पर्यावरण जागरूकता के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र हुए पुरस्कृत

पर्यावरण शब्द तो है पुराना,फिर भी नये बच्चों को इसे जान लेना जरुरी है | पर्यावरण को “ परि + आवरण ” द्वारा समझा जा सकता है यानी ‘परि’ का अर्थ ‘चारो ओर’ तथा ‘आवरण’ का अर्थ ‘परिवेश’ |

इस तरह ‘पर्यावरण’ – “धरती सहित मानव, जीव-जन्तु, हवा-पानी, पेड़-पौधा आदि सम्पूर्ण परिवेश की विविध गतिविधियों के परिणाम आदि का समावेश ही तो है |” इसके साथ ही, आधुनिकता की दौड़ में, वैज्ञानिक उपलब्धियों को हासिल करने की होड़ में हम प्राकृतिक संतुलन को तेजी से बिगाड़ने में जो लग गये हैं – वही तो (पर्यावरण का) प्रदूषण है|

पर्यावरण जागरूकता के लिए जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मनोहर उच्च वि.सिंहेश्वर में किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के तीन दर्जन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | निबंध का विषय रखा गया – ‘पर्यावरण संरक्षण बनाम प्लास्टिक युग’|

सफल प्रतियोगियों में प्रथम स्थान पर रही – केशव कन्या उच्च विद्यालय,  मधेपुरा की छात्रा ‘ कृतिका ’, द्वितीय स्थान पर रहे – शिवनंदन प्र.मंडल उ.मा.वि. के छात्र मंदीप कुमार एवं तीसरे स्थान पर रासबिहारी उ.मा.वि. का छात्र सुशांत कुमार |

इन तीनों सफल प्रतिभागियों को वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिन्हा द्वारा पुरस्कार में – एक-एक प्रशस्ति-पत्र के साथ-साथ क्रमशः दो हजार, डेढ़ हजार एवं एक हजार नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया |

सम्बंधित खबरें