बिहार विधानसभा चुनाव-2015 में भारी बहुमत मिलने के बाद पटना के गाँधी मैदान में महागठबंधन की सरकार शपथ लेगी जिसमें पाँचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार | शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्यरूप से जो राजनेतागण उपस्थित होंगे उनमें प्रमुख हैं- जदयू अद्यक्ष शरद यादव, राजद अद्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस अद्यक्ष सोनिया गाँधी, उपाध्यक्ष राहुल गाँधी सहित दिल्ली के सी.एम.अरविन्द केजरीवाल, वेस्ट बंगाल से ममता बनर्जी, असम के सी.एम.तरुण गोगई, उडीसा के सी.एम.नवीन पटनायक एवं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आदि |
मधेपुरा अबतक द्वारा जब समाजसेवी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से नीतीश सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने हेतु पटना जाने तथा मधेपुरा जिला से जीते हुए महागठबंधन के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे यह सूट नहीं करता है क्योंकि 2010 के 27 नवम्बर को पटना गाँधी मैदान के शपथ-ग्रहण समारोह से लौटते ही मुझे दो बार वॉयपास सर्जरी से गुजरना पड़ा था | मैं मधेपुरा अबतक के माध्यम से ही सभी राजनेताओं को शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ | साथ ही इस जिले से तीन मंत्रियों द्वारा शपथ लेने की कामना करता हूँ | वे तीन होंगे- श्री नरेन्द्र नारायण यादव जद(यू), तीन बार विधायक बनने वाले जद(यू) के दलित कोटा से प्रो.रमेश ऋषिदेव एवं सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले राजद से दो बार विधायक बनने वाले प्रो.चन्द्रशेखर |