National kabaddi players of Madhepura with dr. Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri .

डी.एम. मो.सोहैल का निर्देश- वोटिंग के लिए 31 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में कबड्डी करेगी मतदाताओं को जागरूक

मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने के एक नहीं अनेक उपाय लगाये जा रहे हैं | मधेपुरा के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मो.सोहैल द्वारा एक नायाब तरीका का श्री गणेश किया गया है ( 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर ) तक जिले के सभी प्रखंडों में कबड्डी के खेल को आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का निदेश दिया गया है | मो.सोहैल ने खेल के संचालन के लिए जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार सहित सम्बन्धित प्रखंड के बी.डी.ओ. एवं बी.ई.ओ. तथा आवश्यकतानुसार अन्य पदाधिकारियों को भी यह दायित्व सौंपा है |

25 अक्टूबर को स्थानीय एस.एन.पी.एम.हाई स्कूल के मैदान में खेल में अभिरुचि रखनेवाले शिक्षक अविनाश कुमार, शिक्षिका मीरा कुमारी, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, संजीव कुमार, रामकृष्ण यादव आदि की सक्रिय सहभागिता देखी गई |

Secretary Arun Kumar introducing Players to Chief Guest Dr.Bhupendra Madhepuri .
Secretary Arun Kumar introducing Players to Chief Guest Dr.Bhupendra Madhepuri .

आरम्भ में एस.एन.पी.एम.हाई स्कूल के खेल मैदान में मुख्यरूप से समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी की उपस्थिति में जिला नजारत उप समाहर्ता मुकेश कुमार द्वारा नारियल फोड़कर खेल का श्री गणेश किया गया और अद्यक्ष के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवाकर कुमार मौजूद थे | डॉ.मधेपुरी खेल के अन्त तक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे तथा यही कहते रहे कि कीर्तिमान स्थापित करनेवाले खिलाड़ियों को सरकार भी खेलनीति के तहत नौकरियां देकर प्रोत्साहित करेंगी |

बालिकाओं की चार टीमें जो मलिया, जीबछपुर, भर्राही एवं राजपुर मध्य विद्यालयों से आई तथा बालकों की चार टीमें जो मलिया, मधुवन, राजपुर एवं भर्राही मध्य विद्यालयों से आई- इन टीमों में से एक नहीं अनेक बार नेशनल खेलने वाले खिलाड़ी मौजूद देखे गये | खेल का परिणाम यही हुआ कि मध्य विद्यालय भर्राही की खेल शिक्षिका मीरा कुमारी के कुशल नेतृत्व में लड़के-लड़कियों की दोनों टीमें बाजी मार गई | द्वितीय स्थान पर रही मध्य विद्यालय मलिया की बालिका टीम एवं बालक वर्ग में मध्य विद्यालय मधुवन द्वितीय स्थान पर रहे |

Kabaddi Players in their best Performances .
Kabaddi Players of Boys Group with their best Performances .

जिले के सभी प्रखंडों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ियों द्वारा कबड्डी खेल कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है | एक भी मतदाता बूथ तक जाने से पहले अकारण कहीं रुक नहीं जाय इसके लिए उन्हें खेल-खेल कर जागरूक किया जा रहा है |

अनेकों बार नेशनल खेलने वाले कबड्डी खिलाड़ी संजीव कुमार, खुशबू एवं लूसी ने मधेपुरा अबतक को बताया कि चुनाव के दिन सभी मतदाता बूथ तक चलकर जायेंगे और वोट डालेंगे क्योंकि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार उनका अपना वोट है | आप भी वोट करें ! वोट जरूर करें !!

सम्बंधित खबरें