मधेपुरा विधान सभा (क्षेत्र सं. 73) के लिए आज नामांकन के अन्तिम दिन 15 अक्टूबर को सात नामांकन भरे गए। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने मधेपुरा अबतक को बताया कि महागठबंधन की ओर से खड़े राजद प्रत्याशी प्रो. चन्द्रशेखर ने आज भी दो सेट में नामांकन के पर्चे दाखिल किए। ज्ञातव्य है कि प्रो. चन्द्रशेखर ने कल यानि 14 अक्टूबर को भी दो सेट में नामांकन दाखिल किया था।
आज 15 अक्टूबर को सात नए उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरा। इनमें जन अधिकार पार्टी से डॉ. अशोक कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से मनीष कुमार, भारतीय जनक्रांति दल (डेमो.) से कामेश्वर यादव तथा हिन्द कांग्रेस पार्टी से विनोद कुमार शामिल हैं। इन चारों के अतिरिक्त तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी आज पर्चे दाखिल किए। इनके नाम हैं – मो. अल्लाउद्दीन, मो. अली एवं सुरेश यादव।