मधेपुरा में पतंजलि के बैनर तले चला स्वच्छता अभियान

आज सवेरे 10:00 बजे मधेपुरा के शहीद पार्क के निकट बाबा रामदेव के पतंजलि के बैनर तले प्रधानमंत्री की अपील पर एक घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रख्यात समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह कितनी शर्मनाक बात है कि हम पढ़े-लिखे लोग दिनभर सड़कों पर प्लास्टिक, पॉलीथिन व अन्य सामग्रियाँ फेंक-फेंककर उसे गंदा करते चलते हैं और सुबह-सवेरे कुछ अनपढ़ लोग उसे साफ करते रहते हैं। डॉ.मधेपुरी ने यह भी कहा कि जापान में प्रतिदिन पहली घंटी में सभी स्कूली बच्चे व शिक्षक अपने-अपने स्कूल परिसर सहित वर्ग की सफाई करते हैं। वहां के लोग सड़कों पर जहां-तहां कुछ नहीं फेंकते। तिनका भी डस्टबिन में ही डालते हैं। यहां तक कि कोई बच्चा यदि च्विंगम चबाकर सड़क पर फेंक देता है तो बड़ा आदमी उसे उठाकर डस्टबिन में डाल देता है। ये है वहां की राष्ट्रीयता जिसे भारतीय जीवन में अपनाने की है आवश्यकता और अनिवार्यता।

Swachhata Abhiyan at Shahid Park, Madhepura.
Swachhata Abhiyan at Shahid Park, Madhepura.

मौके पर समाजसेवी शौकत अली सहित पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष प्रो.नंदकिशोर, भारत स्वाभिमान के संयोजक डॉ.एनके निराला, कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार भारती, अध्यक्षा रूपम भारती, योग शिक्षिका रूबी कुमारी, व माया जायसवाल ने भी सफाई अभियान के अंत में स्वच्छ मधेपुरा बनाने का संकल्प लिया और यह भी कहा कि स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी को दूर भगाना है।

अंत में  इस स्वच्छता अभियान में मौजूद किरण कुमारी, धन कुमारी, निक्कू कुमारी, प्रीति कुमारी, संजू देवी, अमेरिका देवी, सुंदरी देवी, सीता देवी, ललिता देवी, सोनी देवी आदि ने एक घंटे से अधिक देर तक पसीना बहाते हुए यही कहती रही कि स्वच्छता ही देश की सेवा है।

सम्बंधित खबरें