Techers Day Madhepura.

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए डॉ.केके मंडल व डॉ.मधेपुरी

तुलसी पब्लिक स्कूल द्वारा विश्व के महान शिक्षक व दार्शनिक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर टीपीएस के निदेशक डॉ.श्यामल कुमार सुमित्र द्वारा टीपी कॉलेज के दो वरीय शिक्षकों एवं कौशिकी क्षेत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सचिव डॉ.केके मंडल व डॉ.भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी को अंगवस्त्रम, पाग, बुके, कलम आदि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा डॉ.राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की गई। तत्पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों द्वारा केक काटकर विश्व गुरु डॉ.राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया। लगे हाथ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर भौतिकी के लोकप्रिय प्रोफेसर डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि शिक्षक समाज का सृजनहार होता है, रक्षक-रहवर और रखवाला होता है। डॉ.कलाम को संदर्भित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है और भविष्य द्रष्टा भी होता है। साधारण जीवन जीने वाले वाला शिक्षक ही असाधारण प्रतिभा वाले छात्रों को जन्म देता है। डॉ.मधेपुरी ने अपने गुरुओं को याद करते हुए यही कहा कि भारत के तीन राष्ट्रपति ऐसे हुए जो राष्ट्रपति होने से पहले शिक्षक के रूप में भारत रत्न से सम्मानित किए गये। वे हैं- डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ.जाकिर हुसैन एवं डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम। वैसे शिक्षक प्रणम्य ही नहीं प्रातः स्मरणीय रहेंगे।

अंत में अध्यक्ष डॉ. केके मंडल ने बापू को संदर्भित करते हुए अपने संक्षिप्त संबोधन में यही कहा कि शिक्षक को चरित्रवान होना चाहिए तभी वह छात्रों में संस्कार भरने में सक्षम हो सकते हैं। अनुशासित शिक्षक ही अनुशासन का पाठ पढ़ा सकता है। अंत में अतिथियों के हाथों स्कूल के शिक्षकों का सम्मान करते-कराते निदेशक डॉ.श्यामल कुमार सुमित्र ने अतिथियों के स्वस्थ जीवन की कामना की और संयुक्त रूप से यही कहा कि शिक्षक दिवस पर आने वाली पीढ़ियां को आपका आशीर्वचन इसी तरह मिलता रहे, यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना है।

मौके पर शिक्षक वरुण कुमार, सोनू निगम, मनोज कुमार सौरभ कुमार एवं शिक्षिका काजल कुमारी, सोनी कुमारी, शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।

 

सम्बंधित खबरें