Dr.Bhupendra Madhepuri paying homage to Rasbihari Lal Mandal in the occasion of 106th death anniversary at Madhepura.

रासबिहारी बाबू मधेपुरा के पूर्ण परिचय के लिए बेहद जरूरी- डॉ.मधेपुरी

स्थानीय रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाज-सुधारक रासबिहारी लाल मंडल की 106वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की- उनके प्रपौत्र डॉ.ए.के.मंडल, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर, विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार चौहान एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी डॉ.अरुण कुमार यादव व राजेंद्र प्रसाद यादव आदि ने।

प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सर्वप्रथम मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.ए.के.मंडल एवं मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर ने संबोधित किया।

मौके पर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि रासबिहारी लाल मंडल वह नाम है जो मधेपुरा के पूर्ण परिचय या इसके अस्तित्वबोध के लिए बेहद जरूरी है। वे उच्च कोटि के समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। वे बने बनाए पद चिन्हों पर कभी नहीं चले बल्कि स्वयं के द्वारा पद चिन्हों को तैयार करते रहे। वे जीवन भर गरीबों और वंचितों की राह सजाते रहे। अंग्रेजों के सामने कभी नहीं झुके। उन्हें सभी मिथिला का शेर भी कहा करते थे। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विज्ञान शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया।

समारोह में शिक्षक राम नरेश प्रसाद, श्याम सुंदर यादव, प्रभाष चंद्र यादव, कुमारी माधवी, कुमारी उर्वशी एवं सुभद्रा रानी आदि सहित स्कूल के छात्र भारी संख्या में मौजूद थे।

 

सम्बंधित खबरें