मधेपुरा जदयू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा भूपेंद्र स्मृति कला भवन में “कारवाने-इत्तेहाद व भाईचारा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुर्शीद आलम ने की और मंच संचालन मोहम्मद नईम साहब ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ.खालिद अनवर, आलमनगर विधायक व पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ.रमेश ऋषिदेव, आलम नगर प्रभारी सुभानंद मुकेश, प्रवक्ता निखिल मंडल, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डॉ.नीरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष गुड्डी देवी, प्रो. विजेंद्र नारायण यादव, महेंद्र पटेल, अशोक चौधरी, नरेश पासवान, प्रभु नारायण मेहता अश्फाक आलम, रामकृष्ण मंडल, श्मशाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों के सम्मान के पश्चात सबों ने नीतीश कुमार के किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णन किया और कहा कि अबकी बार पीएम बने नीतीश कुमार।
डॉ.मधेपुरी ने कुछ अलग हटकर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन का अंतिम संदेश- “पृथ्वी को रहने योग्य कैसे बनाया जाए” को संदर्भित कर वृक्षारोपण करने पर बल दिया और सभी धर्म के लोगों से यही कहा-
मंदिरों में बटे अब यही प्रसाद- एक पौधा, थोड़ी सी खाद। मस्जिदों में हो अब यही अजान- दरख्त लगाएं एक-एक इंसान। गुरुद्वारों में गूंजे यह वाणी- हर बंदा दे पौधों को पानी। गिरजाघरों में दें यह शिक्षा- वृक्षारोपण प्रभु यीशु की इच्छा।
अंत में लंच पैकेट बांटने के बाद जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश ऋषिदेव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।