शालीनता एवं प्रखर दृढ़ता के साथ मेधावी जनसेवा के लिए मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार (आईपीएस) को महामहिम राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाना है। इस बाबत बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
समाजसेवी- साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने बताया कि मधेपुरा के तत्कालीन डायनेमिक डीएम मो.सोहैल के कार्यकाल में डिप्टी एसपी के रूप में उन्होंने सामाजिक सौहार्द के लिए एसपी विकास कुमार के साथ जागरूकता लाने हेतु मधेपुरा की सड़कों पर अधिकारियों एवं मुझ जैसे समाजसेवियों के साथ पैदल मार्च भी किया है। उनकी यह सोच रही है कि सामाजिक जागरूकता से भी अपराध पर कुछ हद तक नियंत्रण किया जा सकता है। तभी तो वे सदैव जनसंवाद के लिए तत्पर रहते हैं। मुख्यालय में रहने पर वे आम लोगों के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं। मामला कितना भी उलझा क्यों ना हो, उसकी तह तक जाकर उद्भेदन करना उनकी प्राथमिकता में सदैव शामिल रहता है।
ऐसे ही कतिपय सराहनीय सेवाओं एवं अविस्मरणीय योगदानों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने वाले चयनित पुलिस पदाधिकारियों में मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार (आईपीएस) भी शामिल है। डॉ.मधेपुरी ने मधेपुरा जिला को गौरवान्वित करने वाले एसपी राजेश कुमार को हृदय से बधाई दी है।