S.D.M Madhepura Sanjay Kumar Nirala

मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की गति धीमी

मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र-73 के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने मधेपुरा अबतक से कहा कि मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य पार्षद डॉ.विशाल कुमार बबलू ने विशाल कुमार नाम से स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में पहला नामांकन दाखिल कर चुनावी संग्राम में उतरने का बिगुल फूंका है | उन्होंने यह भी कहा कि तीन दिनों में दो नामांकन के पर्चे ही भरे गये हैं | दूसरा नामांकन सी.पी.आई.(एम.) पार्टी उम्मीदवार के रूप में पार्टी के वर्तमान जिला अद्यक्ष गणेश मानव द्वारा दिया गया है |

अन्त में उन्होंने यही कहा कि अगले चार दिनों में यानी 15अक्टूबर तक नामांकन के पर्चे भरने की गति में बढ़ोतरी से इन्कार नहीं किया जा सकता |

सम्बंधित खबरें