MLC Dr.sanjiv Kumar Singh with Dr.Bhupendra Madhepuri.

इस बार वित्तरहित शिक्षकों का होगा उद्धार

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एनआर कटवाया है आठ प्रत्याशियों ने और 10 मार्च तक नामांकन करवाया है तीन ने। जिसमें महागठबंधन समर्थित जेडीयू प्रत्याशी हैं निवर्तमान एमएलसी डॉ.संजीव कुमार सिंह। कोसी, पूर्णिया एवं भागलपुर प्रमंडल के 14 जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों की गर्मजोशी के साथ पूर्णिया कला भवन का परिसर देर तक शारदा बाबू अमर रहे….. संजीव कुमार सिंह जिंदाबाद जैसे नारों से गूंजता रहा।

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने इस अवसर पर मंचासीन प्रत्याशी डॉ.संजीव कुमार सिंह से बातचीत करते हुए कहा कि वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों के मामले को आप सदन में उठाते रहे हैं। इस बार वित्तरहित शिक्षकों व नियोजित शिक्षकों का कल्याण अवश्य करेंगे। साथ ही नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की सारी सुविधाएं दिलाएंगे।

जवाब में प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने कहा- पार्टी लाइन पर तो पहली बार चुनाव हो रहा है। मेरे लिए पार्टी लाइन पर चुनाव कोई मायने नहीं रखता। वित्त रहित व नियोजित सभी शिक्षकों का कल्याण इस बार अवश्य होगा। मेरी लड़ाई तो किसी से नहीं है। अन्य प्रत्याशी आपस में लड़ रहे हैं, जिसे 5 अप्रैल को मतगणना के बाद देखा जा सकेगा।

मौके पर मधेपुरा से पहुंचे पूर्व कुलसचिव प्रो.बीपी मंडल, पूर्व प्राचार्य डॉ.परमानंद यादव, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव सह प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, माध्यमिक शिक्षक प्रमंडलीय सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव, मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ.शांति यादव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव डॉ.अरुण कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, वित्त रहित महाविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव प्रोफेसर विजेन्द्र नारायण यादव, डॉ.सुरेश भूषण, प्रो.सुलेन्द्र कुमार, अमलेश कुमार आदि।

 

सम्बंधित खबरें